समस्तीपुर, मई 10 -- कल्याणपुर, एक संवाददाता। रामभद्रपुर छकन टोली निवासी रिटायर शिक्षक शिवनाथ सिंह ने बाइक की डिक्की से रुपये निकालने से संबंधित एक आवेदन थाना को दिया है। इसमें उन्होंने बताया कि एसबीआई कल्याणपुर शाखा से गुरुवार को 30 हजार रुपए की निकासी की थी। पैसे को बाइक की डिक्की में रख कर घर की ओर जा रहे थे। भट्टी चौक के समीप एक दुकान पर सामान लेने के लिए रूकते ही पीछा कर रहे युवकों ने डिक्की खोलकर 30 हजार एवं चेक बुक निकाल कर कल्याणपुर की ओर भाग गये। थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने कहा कि घटना के दूसरे दिन आवेदन मिला है। पुलिस जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...