मधेपुरा, अगस्त 31 -- मधेपरा। संवाद सूत्र। शहर के पूर्वी पायपस रोड में जयपाल पट्टी के पास एक बाइक के डिक्की से ढाई लाख रुपये चोरों ने उड़ा ले गया। शंकरपुर निवासी उज्ज्वल कुमार ने सदर थाना को सूचना देकर बताया कि वह करीब पौने दो बजे बैंक ऑफ बरोदा से ढाई लाख निकालकर घर जा रहा था। जयपाल पट्टी से बस स्टैंड के बीच बाइक लगाकर दुकान पर गया। कुछ देर बाद आया तो डिक्की से रुपये गायब मिला। उंन्होने सदर थाना को इसकी जानकारी दी। सदर थाना के पुलिस टीम ने बैंक ऑफ बरोदा के सीसी टीवी का फुटेज जांच किया। सदर थाना अध्यक्ष ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के बाद पता चला कि डिक्की तोड़कर चोरों ने रुपये चुरा लिया। छानबीन की जा रही है। मालूम हो कि शहर में डिक्की से रुपये चोरी और छिनतई की घटना में वृद्धि हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...