कोटद्वार, सितम्बर 24 -- यमकेश्वर के रहने वाले डा. संदीप लखेड़ा ने स्टैनफोर्ड विवि द्वारा जारी विश्व के शीर्ष वैज्ञानिकों की सूची में स्थान पाकर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। बुधवार को उनके पिता विजय लखेड़ा ने बताया कि इस सूची में वैज्ञानिकों का चयन उनके शोध कार्य, प्रकाशित लेख और उद्धरण जैसे मानकों के अनुसार किया जाता है। यह उनके शोध योगदान की गुणवत्ता को दर्शाता है। बताया कि डा. संदीप ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा यमकेश्वर के बुधौली, एसजीआरआर दिउला,सरस्वती विद्या मंदिर कोटद्वार व जीआइसी कोटद्वार से प्राप्त की। तत्पश्चात उन्होंने गढ़वाल विवि से एमएससी की उपाधि प्राप्त की। इसके बाद आइआइटी खडगपुर से एमटेक करने के बाद उन्होंने उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका का रूख किया जहां उन्होंने अप्लाइड साइंसेज से एमएससी किया। तत्पश्चात उन्होंने नैनो टेक्नोलोजी में प...