जहानाबाद, जनवरी 2 -- अरवल, निज संवाददाता। सदर अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर श्रीनिवास शर्मा को अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी और डॉ नंद बिहारी शर्मा को जिला संचारी रोग पदाधिकारी का प्रभार दिया गया है। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉक्टर राय कमलेश्वर नाथ सहाय ने बताया कि दोनों पदाधिकारी के सेवानिवृत्ति के बाद दोनों पदाधिकारियों के जगह पर तत्काल प्रभाव से पदस्थापित किया गया है ताकि स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्य गुणवत्ता पूर्ण हो सके। उन्होंने बताया कि दोनों पदाधिकारी अपने-अपने निर्धारित कार्यों का संचालन करेंगे ताकि स्वास्थ्य विभाग के कोई भी कार्य प्रभावित नहीं हो। सिविल सर्जन ने बताया कि इसके अलावे सभी पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने निर्धारित कार्यों को तेजी से करना सुनिश्चित करेंगे ताकि स्वास्थ्य विभाग के दिए गए लक्ष्य हर हाल में पूर...