रामपुर, जून 29 -- बिलासपुर। आयुष चिकित्सकों की राष्ट्रीय संस्था नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन नीमा की मेडिकल ऑफीसर्स कमेटी में डा. वीके शर्मा को दो वर्षों के लिए कॉर्डिनेटर चुना गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयुष चिकित्साधिकारी एवं नीमा के शाखा सचिव डा. शर्मा एसोसिएशन की केंद्रीय परिषद के सदस्य भी हैं। बीते दिनों उन्हें नीमा की प्रदेश स्तरीय मेडिकल वेलफेयर कमेटी में सदस्य बनाया गया था। इसके बाद अब परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. आशुतोष कुलकर्णी ने उन्हें नेशनल लेबल पर गठित मेडिकल ऑफीसर्स कमेटी में कॉर्डिनेटर नियुक्त किया है। डा. शर्मा ने बताया कि इस बार ऑफीसर्स कमेटी में यूपी राज्य से केवल दो सदस्य सम्मिलित किए गए हैं, जिसमें एक वह स्वयं हैं। उनकी इस नियुक्ति पर नीमा के स्थानीय अध्यक्ष डा. पीके जैन समेत अन्य चिकित्सकों ने हर्ष व्...