श्रावस्ती, अक्टूबर 1 -- श्रावस्ती,संवाददाता। डा रवीन्द्र सोनकर को मल्हीपुर सीएचसी के अधीक्षक का प्रभार दिया गया। पूर्व अधीक्षक डा ठाकुर प्रसाद को सीएचसी सोनवा स्थानांतरित कर दिया गया है। सीएचसी मल्हीपुर का एक वीडियो बीते दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। वीडियो में एक मरीज का इलाज मोबाइल की टॉर्च की रोशनी में होता हुआ दिखाई दे रहा था। जनरेटर और बिजली की सुविधा न होने पर लोगों ने नाराजगी जताई थी। वीडियो पर संज्ञान लेते हुए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने शुक्रवार को ही तत्काल प्रभाव से सीएचसी अधीक्षक डॉ. ठाकुर दास को हटाने का आदेश जारी किया था। आदेश के अनुपालन में सीएमओ श्रावस्ती ने डॉ. ठाकुर दास को सीएचसी सोनवा में अधीक्षक पद पर स्थानांतरित कर दिया। वहीं सीएचसी मल्हीपुर में एमओ पद पर तैनात डॉ रवीन्द्र सोनकर को पदोन्नति देकर...