मथुरा, मार्च 31 -- मथुरा ऑब्सटेट्रिक एंड गाइनेकोलॉजी सोसायटी (एमओजीएस) का चुनाव स्थानीय एक होटल में हुआ, जिसमें डा.प्रेरणा अग्रवाल अध्यक्ष एवं डा.नीलिमा अग्रवाल सचिव चुनी गईं। इसके अलावा डा. अनुभा सिंह कोषाध्यक्ष, डा. ज्योति अग्रवाल, डा. शिखा गुप्ता, डा. प्रियंका जैन कल्चरल सचिव, डा. इला अग्रवाल, डा..पारुल गर्ग, डा. अंजू गुप्ता को सांइटिफिक सचिव, डा. मानसी और डा.सोनल अग्रवालको स्पोर्ट्स सचिव बनाया गया। नवागत पदाधिकारियों का चिकित्सकों ने स्वागत किया। इस मौके पर वरिष्ठ चिकित्सक डा. एसके वर्मन डा. वर्षा तिवारी, डा. अल्पना अग्रवाल, डा. वर्तिका किशोर, डा. भावना शर्मा, डा. अनु गोयल, डा. नीरजा गोयल, डा. योगेश, डा. केके अग्रवाल आदि मौजूद रहे। आईएमए अध्यक्ष डा. मनोज गुप्ता एवं सचिव डा. योगेश अग्रवाल ने नई टीम को बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...