कोटद्वार, मई 18 -- साहित्यिक संस्था साहित्यांचल से जुड़े साहित्यकारों ने वरिष्ठ साहित्यकार डा. नागेंद्र प्रसाद ध्यानी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। वक्ताओं ने उनके निधन को साहित्य जगत के लिए अपूर्णीय क्षति बताया। नजीबाबाद रोड स्थित एक बारातघर के सभागार में आयोजित शोक सभा में साहित्यकारों के अतिरिक्त अन्य संस्थाओं से जुड़े लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धांजलि दी। संस्था अध्यक्ष सी पी नैथानी ने कहा कि डा. नागेंद्र ध्यानी उच्च कोटि के साहित्यकार, लेखक व कवि रहे। कहा कि उन्हें साहित्यांचल सम्मान, चंद्रज्योति सम्मान, हिमाद्रि रत्न सम्मान सहित कई अन्य प्रतिष्ठित सम्मानों से नवाजा गया था। कहा कि डा. पीतांबर दत्त बड़थ्वाल की जीवनी का संस्कृत संस्करण भी उन्होंने ही लिखा था। मौके पर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा ...