बिजनौर, जून 16 -- उपकृषि निदेशक बिजनौर गिरीशचन्द्र का तबादला लखीमपुर खीरी के लिए हो गया है। सोमवार को डा. घनश्याम वर्मा ने उपकृषि निदेशक बिजनौर का पदभार ग्रहण कर लिया है। डा. घनश्याम वर्मा इससे पहले कानपुर मंडल में उपकृषि निदेशक भूमि संरक्षण व उपकृषि निदेशक कृषि रक्षा के पद पर तैनात थे। डा. घनश्याम वर्मा उपकृषि निदेशक ने बताया कि उनकी प्राथमिकता किसानों की समस्याओं का निस्तारण व पात्र किसानों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना रहेगा। उन्होंने बताया कि उनका प्रयास रहेगा कि किसानों के बीच कृषि वैज्ञानिक पहुंचे और कृषि से सम्बंधित नवीन तकनीकी खेती की जानकारी दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...