आगरा, अगस्त 4 -- भारतीय जाटव समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर समाज से जुड़े कई अहम मुद्दों पर ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह ने किया। उन्होंने मांग रखी कि पूर्वांचल में जाति प्रमाणपत्रों से अपमानजनक शब्द हटाकर केवल 'जाटव लिखा जाए, ताकि नई पीढ़ी की गरिमा सुरक्षित रहे। उन्होंने कहा कि जब बड़े उद्योगपति सरकार से ज़मीन, ऋण और सब्सिडी का लाभ ले रहे हैं, तो उन्हें सामाजिक उत्तरदायित्व निभाते हुए दलित युवाओं को रोजगार और प्रशिक्षण में अवसर देना चाहिए। ज्ञापन में शाहदरा स्थित कचरा ट्रीटमेंट से बने बुद्धा पार्क को 'राजकीय पर्यटन पार्क घोषित करने और चक्कीपाट स्थित बुद्ध विहार स्मारक के जीर्णोद्धार की मांग की गई। इसके अलावा आगरा जिला अस्पताल का नाम डॉक्टर भीमराव अंब...