मुरादाबाद, अप्रैल 14 -- डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर बाजार आंबेडकर प्रिंट वाली टी शर्ट, पटके, झंडे,टोपियां, ब्रॉच और स्टीकर बिकते रहे। इनकी जमकर खरीदारी की गई। इन्हें खरीदने में युवाओं से लेकर महिलाओं तक में क्रेज रहा। जीएमडी रोड पर टी-शर्ट बेचने वाले अनुराग अरोरा ने बताया कि युवाओं एवं महिलाओं में पटके, ब्रॉच आदि की खरीदारी का क्रेज रहा। टी-शर्ट एक सौ से दो सौ रुपये तक, बाबा साहेब के झंडे 20 से 100 रुपये तक और स्टीकर आदि 5 से 20 रुपये तक में बिकते रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...