लोहरदगा, मई 27 -- लोहरदगा, संवाददाता। डा कुमार ताराचंद लोहरदगा के नए उपायुक्त बनाए गए हैं। डा वाघमारे प्रसाद कृष्ण की जगह लेनेवाले डा ताराचंद एक डाक्टर और आईएएस अधिकारी हैं। वह झारखंड के कृषि निदेशक के रूप में पदस्थापित थे। उन्होंने डाक्टर के रूप में काम करते हुए सिविल एसडीओ बरही का पद भी संभाला। कोविड के दौर में प्रशासनिक कार्य के साथ मरीजों का इलाज भी किया, जिसके चलते इनकी काफी सराहना हुई। इन्हें राष्ट्रीय स्वास्थ्य, परिवार और कल्याण संस्थान में एक डाक्टर के रूप में सूचीबद्ध किया गया है। वह एस्क्लेपियस वेलनेस प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े हुए हैं। वह रांची आयुर्वेदिक दवाओं को बढ़ावा में भी शामिल रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...