चतरा, जनवरी 1 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चतरा प्रखंड के डाढ़ा गांव में बुधवार को जनसंघर्ष मोर्चा के बैनर तले वार्षिक खेल-कुद प्रतियोगिता आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि रिटायर्ड फौजी संतोष कुमार राय ने मशाल जला कर कार्यक्रम की शुरूआत की। चतरा जिला की गोल्ड मेडलिस्ट फुटबॉलर पुनम खलखो के टीम के द्वारा मशाल दौड़ किया गया। सबसे पहले फुटबॉल क्लब डाढ़ा बनाम खेलो इंडिया क्लब चतरा के बीच फुटबॉल मैच खेला गया। जिसमे डाढा की टीम 1-0 से विजय रहा। इसके साथ ही हाई जम्प, लोंग जम्प,1500 मी दौड़, भाला फेंक, बैलून दौड सहीत रंगारंग खेल का आयोजन किया गया। यह आयोजन छठु महतो की शहादत दिवस की याद मे लागातार 45 वर्षा से डाढ़ा पंचायत में होता आया है। 45 साल पहले जमीनदारी प्रथा के खिलाफ लडते हुए छठु महतो शहीद हो गये थे, तब से हर साल 31 दिसम्बर को उनकी याद मे खेल...