दरभंगा, सितम्बर 11 -- दरभंगा, संवाद सूत्र। विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के मनसार कॉलोनी निवासी डॉ. ओम प्रकाश झा के घर का ताला तोड़कर नगदी समेत लाखों रुपए का कीमती आभूषण चुरा लिया गया है। मंगलवार की रात चोरों ने घटना को अंजाम दिया। मुख्य दरवाजा को तोड़कर चोर घर के अंदर दाखिल हुए। विभिन्न कमरों में मौजूद सभी आलमीरा, दीवान तथा लॉकर तोड़कर उसमें से आभूषण को निकाल लिया। डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि घर में लगभग एक लाख रूपया नगद एवं उनकी पत्नी का लाखों रुपया का कीमती आभूषण था। चोरों ने सभी आभूषण एवं नगदी चुरा लिया। उन्होंने बताया कि वे घर बंद कर परिवार के साथ बाहर गए थे। बुधवार की सुबह लौटे तो मेन गेट का ताला खोलकर अंदर प्रवेश करना चाहा। लेकिन गेट नहीं खुला। गेट के अंदर से कुंडी बंद था। किसी तरह मेंन गेट को खोला गया। मकान के अंदर घुसते उन्हें चोरी का पता...