गाज़ियाबाद, जुलाई 9 -- गाजियाबाद। डासना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) को फर्स्ट रेफरल यूनिट (एफआरयू) का दर्जा मिल गया है। एफआरयू बनने से आसपास के उप केंद्रों पर आने वाली गर्भवतियों को डासना सीएचसी पर सिजेरियन और सामान्य प्रसव की सुविधा दी जा सकेगी। जिले में फिलहाल दो अस्पताल समेत चार स्वास्थ्य केंद्र एफआरयू में शामिल है। पिछले काफी समय से डासना सीएचसी को एफआरयू का दर्जा दिलाने के लिए शासन में मांग की जा रही गई थी। जिसे लेकर शासन स्तर से एफआरयू का दर्जा दे दिया गया है। अभी महिला अस्पताल, संजयनगर स्थित संयुक्त जिला अस्पताल, लोनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और मुरादनगर सामुदायिक केंद्र को एफआरयू का दर्जा प्राप्त है। एफआरयू होने पर डासना सीएचसी में चिकित्सा सुविधाएं और भी सुदृढ़ होंगी। इससे इमरजेंसी में मरीजों की जरूरत होने पर ब्लड स्टोर...