सीतापुर, जून 27 -- नैमिषारण्य, संवाददाता। मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार सुबह को जामुन तोड़ते समय पेड़ में फंसकर एक अधेड़ की मौत हो गई। इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया और परिवार में कोहराम मच गया। मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम नई बस्ती जिहुरा निवासी बिंद्रा (50) पेशे से जामुन बेचने का काम करते थे। रोज की तरह शुक्रवार सुबह भी वह साइकिल से बहुती झाला के पास स्थित राम प्रसाद की बाग में जामुन तोड़ने पहुंचे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जामुन तोड़ते समय अचानक बिंद्रा पेड़ की ऊंची डाल में गर्दन फंस गई और वहीं पर उनकी मौत हो गई। काफी देर तक जब वह पेड़ से नीचे नहीं उतरे तो गांव के लोग वहां पहुंचे। पेड़ के पास उनकी साइकिल और चप्पल पड़ी देखकर शंका हुई। ऊपर नजर दौड़ाई तो पेड़ की डाल में बिंद्रा का शरीर फंसा दिखाई दिया। यह दृश्य देख ग्रामीण...