आजमगढ़, जुलाई 26 -- आजमगढ़। बिलरियागंज शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत बरोही फतेहपुर गांव में शुक्रवार की रात करीब दो बजे तेज हवा और बारिश के दौरान पीपल के पेड़ की डाल टूट कर कंपोजिट विद्यालय के भवन पर गिर गया । जिससे विद्यालय का छत ढह गया और दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गयी। गनीमत रहा कि यह हादसा रात में होने से कोई बड़ी घटना नहीं घटित हो सकी। विद्यालय पर कार्यरत शिक्षा मित्र आनंद कुमार सिंह ने कहा विद्यालय का भवन क्षतिग्रस्त हो जाने से बच्चों को पठन-पाठन में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से क्षतिग्रस्त विद्यालय भवन का जल्द से जल्द मरम्मत कराये जाने की मांग की है। मारकंडेय महादेव के लिए रवाना हुआ कांवरियों का जत्था लालगंज। विकास खंड क्षेत्र के सोफीपुर गांव से शनिवार को पातालपुरी कांवरिया संघ का जत्था जलाभिषेक के लिए मारकंडेय म...