मऊ, अगस्त 2 -- रानीपुर। थाना क्षेत्र के याकूबपुर खरेवा गांव में गुरुवार की शाम पेड़ की डाल काट रहे किसान की पेड़ से गिरने से मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया। याकूबपुर खरेवा गांव निवासी 50 वर्षीय किसान सिंगरू राम अपने खेत में आम के पेड़ की डाल काट रहा था। डाल काटने के दौरान असंतुलित होने के कारण वह अचानक नीचे गिर पड़ा। गिरने के बाद वह गम्भीर रुप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पहुंचे परिजन आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही रानीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...