नवादा, जून 22 -- हिसुआ, संवाद सूत्र हिसुआ थाना क्षेत्र एक युवक को शातिर ठगों ने ट्रैक्टर का डाला बेचने के नाम पर उसे बुलाया फिर उसके साथ मोबाइल सहित 52 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। हिसुआ थाना क्षेत्र के हसनपुर निवासी योगी यादव के पुत्र चंदन कुमार को ट्रैक्टर का डाला खरीदना था। इसे लेकर गांव के ही बच्चू यादव के पुत्र शंकर कुमार ने एक मोबाइल नंबर देकर डाला खरीदने के लिए बात करने को कहा। दिए गए नंबर पर बात करने पर एक युवक ने बताया कि ट्रैक्टर का डाला मेरे पास है। जिसे मुझे बेचना है। अगर तुम्हें डाला चाहिए तो मेरे मोबाइल पर डाला के पंक्चर हुए टायर को बनाने के लिए 900 रुपया भेज दो। जिसे मैंने मोबाइल के द्वारा भेज दिया। फिर कुछ देर बाद उक्त युवक फोन करके कहा कि मेरे ट्रैक्टर में तेल नहीं है। इसलिए 300 रुप...