सोनभद्र, जून 12 -- ओबरा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय गांधी मैदान में चल रहे 10वें राज्य स्तरीय रात्रि कालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को तीन मुकाबले हुए। इसमें डाला और एसपी इलेवन ने जीत हासिल की। पहला मुकाबला दिनेश एकेडमी बनाम डाला के बीच खेला गया। निर्धारित 8 ओवर के मुकाबले में दिनेश एकेडमी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 61 रनों का लक्ष्य विपक्षी टीम को दिया। जवाब में उतरी डाला की टीम अंतिम ओवर में जरूरी रन बनाते हुए बिजय हासिल कर लिया। डाला ने यह मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया। इस मैच का मैन ऑफ द मैच डाला के खिलाड़ी आबिद को दिया गया। दूसरा मुकाबला एसपी इलेवन बनाम बादशाह इलेवन के बीच खेला गया। निर्धारित 8 ओवर के मुकाबले में बादशाह क्लब ने 46 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में उतरी एस पी इलेवन की टीम अंतिम ओवर में ...