धनबाद, मई 15 -- धनबाद। भीषण गर्मी को देखते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने बुधवार को रणधीर वर्मा चौक और सिटी सेंटर पर लोगों के बीच ओआरएस घोल का वितरण किया। मौके पर अवर न्यायाधीश सह डालसा सचिव मयंक तुषार टोपनो ने बताया कि ओआरएस घोल वितरण शुरू किया गया है। यह कार्यक्रम जब तक गर्मी है, तबतक जारी रहेगा। गर्मी में सबसे अधिक डिहाइड्रेशन का खतरा रहता है। डॉ राजीव सिंह ने कहा कि ओरल डिहाइड्रेशन साल्ट (ओआरएस) की मदद से दस्त के दौरान शरीर में इलेक्ट्रोलाइट की कमी को पूरा करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...