देवघर, नवम्बर 16 -- देवघर प्रतिनिधि। झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में देवघर जिले के विभिन्न जगहों पर जैसे तपोवन हाई स्कूल, मारगोमुंडा प्रखंड के लीगल लिटरेसी क्लब में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। तपोवन हाई स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव- सह- न्यायिक पदाधिकारी संदीप निशित बारा ने बाल संरक्षण,बाल विवाह, पोक्सो, समान अधिकार बेटा- बेटी एक समान के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने विद्यालय के सभी बच्चों को संबोधित किया और अव्यस्क बच्चों को उनके अधिकार के बारे में विस्तार से बताया। इस कार्यक्रम में चीफ एल ए डी सी सज्जन कुमार मिश्रा, तपोवन हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक , पीएलवी सेतु सुमन आदि ...