सिमडेगा, दिसम्बर 11 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। डालसा के द्वारा गुरुवार की शाम शहर के भट्टीटोली स्थित सामुदायिक भवन में जरूरतमंद, असहाय और गरीब लोगों के बीच कम्बल वितरण किया गया। मौके पर डालसा की सचिव मरियम हेमरोम ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार का उद्देश्य केवल कानून की जानकारी देना ही नहीं,बल्कि सामाजिक सरोकारों को भी मजबूती देना है। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि कड़ाके की ठंड में कोई भी व्यक्ति बिना सुरक्षा के न रहे। उन्होंने कहा कि प्राधिकार का दायित्व है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहायता पहुंचे। आने वाले दिनों में भी जरूरतमंदों की पहचान कर उन्हें कम्बल, गर्म कपड़े और अन्य आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लोगों की जानकारी दें ताकि समय रहते सहायता पहुंचाया जा सके। मौके पर असिस्टेंट एलएडीसीएस सुकोमल, मो सा...