सराईकेला, जनवरी 29 -- सरायकेला । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सरायकेला-खरसावां द्वारा नालसा वीर परिवार सहायता योजना-2025 के अंतर्गत पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारजनों के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षित पैरा लीगल वालंटियर्स ने पूर्व सैनिकों, वीर नारियों एवं उनके परिवारजनों को योजना के उद्देश्य, उनके विधिक अधिकारों तथा भीपीएसवाई-2025 के अंतर्गत उपलब्ध लाभों की जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि यह योजना रक्षा कर्मियों एवं उनके परिवारों को कानूनी, सामाजिक एवं आर्थिक समस्याओं के समाधान हेतु सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से लागू की गई है।कई स्थानों पर घर-घर जाकर जागरूकता अभियान भी चलाया गया। इस दौरान पैरा लीगल वालंटियर्स ने पूर्व सैनिकों के आवास पर जाकर उनसे संवाद किया, उनकी समस्याओं को सुना तथा योजन...