पलामू, फरवरी 17 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में कुंभ तीर्थयात्रियों की मौत के बाद रेलवे प्रबंधन देश के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर आवश्यक प्रबंध की तैयारी में जुट गया है। इसके तहत रविवार को आईओडब्ल्यू अरूण कुमार की देखरेख में डालटनगंज व गढ़वा रोड स्टेशनों पर महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं के लिए अस्थाई ठहराव केंद्र का निर्माण कराया गया। इससे पूर्व आईओडब्ल्यू ने डालटनगंज के स्टेशन अधीक्षक उमेश कुमार, सीटीआई विकास कुमार, प्रभारी व्यवस्था केके प्रधान, आरपीएफ के एसआई मुन्ना कुमार आदि अधिकारियों के साथ केंद्र निर्माण स्थल का जायजा लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देशन में दोनों स्टेशनों पर 30 फीट लंबा व 20 फीट चौड़ा टेंट लगाकर नीचे कारपेट बिछवाया जा रहा है। जिससे यात्री प्लेटफार्...