नई दिल्ली, अक्टूबर 4 -- त्वचा की देखभाल और मेकअप से जुड़े मुद्दों पर हमारे पास ढेरों सवाल होते हैं, बस नहीं होता जवाब पाने का विश्वसनीय स्रोत। इस कॉलम के जरिये हम एक एक्सपर्ट की मदद से आपकी जिज्ञासाओं और समस्याओं के समाधान तलाशने की कोशिश करेंगे। इस बार आपके सवालों के जवाब दे रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट गुंजन तनेजा 1) पिछले कुछ समय से मेरे बाल बहुत ज्यादा टूट रहे हैं। आगे के हिस्से के बाल छोटे-छोटे हैं, जो कोई भी हेयर स्टाइल बनाने के बावजूद ठीक से सेट नहीं होते। उनकी वजह से मेरा पूरा लुक बेतरतीब लगता है। इन्हें कैसे संभालूं? -पूर्वी दीवान आगे के इन छोटे-छोटे बालों को बेबी हेयर कहा जाता है। इन्हें स्टाइल करने के दो-तीन तरीके होते हैं। अगर आपके पास कोई पुराना मस्कारा ब्रश है, तो उसके ऊपर हेयर जेल लगाएं और उससे इन छोटे बालों पर कंघी करें। ऐसा कर...