साहिबगंज, मई 15 -- बोरियो, प्रतिनिधि बोरियो-बरहेट मुख्य पथ के निर्माणाधीन तेलो पुल के डायवर्सन के पास बुधवार की देर रात को एक पिक अप मिनी ट्रक डायवर्सन के चढ़ाव ऊंचाई पर चढ़ते समय संतुलन खो देने से पलट गया। हालांकि इस दुर्घटना में किसी के हता-हत होने की खबर नहीं है। मौके पर चालक एवं उपचालक बाल-बाल बच गए। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार सुबह होते हीं मिनी ट्रक को उठा कर गंतव्य स्थान की ओर रवाना कर दिया गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...