प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 14 -- पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। यूपी डायल 112 में तैनात उपनिरीक्षक की तेज गर्मी के बीच शुक्रवार रात तबीयत बिगड़ गई। उन्हें जिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल भेज दिया गया। वहां से रेफर होने पर साथी उन्हें प्रयागराज ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी सांस थम गईं। चंदौली के 55 वर्षीय हरिनाथ सिंह पट्टी थाने में उप निरीक्षक के पद पर तैनात थे। करीब एक साल पहले डायल 112 में उनकी तैनाती हुई थी। शुक्रवार शाम गर्मी के दौरान उनकी तबीयत खराब होने पर उन्हें सीएचसी ले जाया गया। वहां आराम न मिलने पर जिला मुख्यालय स्थित राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय ले भेजा गया। वहां भी हालत में सुधार न होने पर उन्हें प्रयागराज रेफर कर दिया गया। प्रयागराज ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। वह पट्टी तहसील परिसर में बने भवन में द्वितीय तल पर रहते थ...