सीतापुर, नवम्बर 20 -- सीतापुर। थानगांव थाना क्षेत्र में डायल 112 पीआरवी गाड़ी का स्टेयरिंग फेल हो गया। जिससे वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। गनीमत रही कि हादसे में वाहन में मौजूद सिपाही बाल-बाल बच गये। सूचना पाकर मौके पर कई पुलिस अधिकारी पहुंचे। थाना क्षेत्र के सोहलिया पुलिया के पास राजपुर रोड पर जा रही डायल 112 पीआरवी गाड़ी का अचानक स्टेयरिंग फेल हो गया। इसके बाद अनियंत्रित वाहन सड़क किनारे एक पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद वाहन पर सवार वाहन सुरक्षित थे। सभी किसी प्रकार वाहन से बाहर निकले। सड़क से गुजर रहे राहगीरों के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। घटना को लेकर थानगांव इंस्पेक्टर विमल गौतम ने बताया डायल 112 की पीआरवी 1821 एक सूचना पर थौरा गांव जा रही थी। उसी दौरान रास्ते में गाड़ी की स्टेय...