छपरा, सितम्बर 10 -- एक साल में सारण जिले में 60 हजार 535 लोगों का कॉल डायल 112 तक पहुंचा घरेलू हिंसा, मारपीट और शराब पीकर हंगामा करने वाले के खिलाफ भी आता है डायल 112 पर कॉल छपरा, हमारे संवाददाता। सारण में डायल-112 बनी लाइफलाइन । इससे लोगों को तुरंत मदद मिली। जिले में जब भी किसी पर संकट की घड़ी आती है, तो सबसे पहले लोगों की ज़ुबान पर एक ही नंबर आता है डायल -112। महज एक कॉल पर पुलिस, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड व महिला सुरक्षा से जुड़ी टीमें घटनास्थल पर पहुंच जाती है। जिले में पिछले एक साल में 60 हजार 535 लोगों का कॉल डायल 112 तक पहुंचा है। इस पर तैनात पुलिसकर्मी और पदाधिकारी सहायता के लिए हाजिर हुए। जिले के अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में 567 लोगों को जख्मी हालत में सदर अस्पताल पहुंच कर डायल 112 के जवान और पदाधिकारी जान बचा चुके हैं। ज...