फिरोजाबाद, जून 14 -- फिरोजाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने रिजर्व पुलिस लाइन में शुक्रवार को परेड की सलामी ली। जनपद को मिले डायल-112 टीम में 3 नए वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर शामिल कराया। एसएसपी को क्षेत्राधिकारी सदर लाइन ने परेड की सलामी दी। उपस्थित कर्मचारीगण का टर्न आउट चैक किया। सम्पूर्ण ड्रिल की टोलीवार कार्यवाही करवाई। उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती-2023 में जनपद फिरोजाबाद से सफल अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र समारोह लखनऊ में ले जाने वाली पुलिस टीम को ब्रीफ कर आवश्यक निर्देश दिए। एसएसपी ने जनपद को मिली डायल-112 की 3 नई गाड़ियों को हरी झण्डी दिखाकर शामिल कराया। उन्होंने बाद में परिवहन शाखा, बैरक, भोजनालय, कैंटीन, आटा चक्की, लाइब्रेरी, क्वार्टर गार्द, आर्म्स वर्क शॉप, स्टोर, डीएफएमडी कक्ष, कैश कार्यालय आदि का बारीकी स...