सुल्तानपुर, जून 17 -- जिले में डायल-112 के वाहनों में आपातकालीन सेवा होगी और अधिक सशक्त जीपीएस सिस्टम, वायरलेस सेट, हाई इंटेंसिटी लाइट्स, सायरन सिस्टम एवं अन्य पुलिसिंग उपकरणों से सुसज्जित होंगे वाहन सुलतानपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश पुलिस की अत्याधुनिक आपातकालीन सेवा डायल 112 को और अधिक सक्रिय व प्रभावशाली बनाने के लिए शासन से जनपद सुलतानपुर पुलिस को 11 नए वाहन प्राप्त हुए हैं, जो आधुनिक संसाधनों से युक्त हैं। अपर पुलिस अधीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह की ओर से मंगलवार को हरी झण्डी दिखाकर नई गाड़ियों को जिले में सक्रिय किया गया। यह वाहन जीपीएस सिस्टम, वायरलेस सेट, हाई इंटेंसिटी लाइट्स, सायरन सिस्टम एवं अन्य पुलिसिंग उपकरणों से सुसज्जित हैं। जिले को 11 डायल 112 की नई गाड़ियों की सौगात पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह की ओर से कड़ी मशक्कत के बाद श...