लखीसराय, मई 31 -- लखीसराय, ए.प्र.। जिले में अपराध नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा को लेकर रात्रि गश्ती तेज कर दी गई है। इसी क्रम में गुरुवार की रात पुलिस उपाधीक्षक यातायात अजय कुमार के नेतृत्व में व्यापक जांच अभियान चलाया गया। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों की प्रमुख सड़कों पर पुलिस ने रात्रि गश्ती की। डायल-112 की त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली की सक्रियता की समीक्षा की गई और उसकी तत्परता का आकलन किया गया। साथ ही, ओडी ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों और बल के कार्यों की जांच की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...