संभल, नवम्बर 14 -- संभल। असमोली थाना क्षेत्र में महमूदनगर के पास गुरुवार सुबह डायल-112 की स्कॉर्पियो कार नीलगाय से टकराने के बाद रोड किनारे खड़े ग्रामीण से टकरा गई। हादसे में गांव अकबरपुर गहरा निवासी संतराम मामूली रूप से घायल हो गए, जबकि पुलिसकर्मी सुरक्षित रहे। टक्कर में स्कॉर्पियो क्षतिग्रस्त हो गई और नीलगाय घायल हो गई। पशु चिकित्सक ने मौके पर पहुंचकर इलाज किया। थाना प्रभारी राजीव मलिक का कहना है कि 112 की गाड़ी नीलगाय से टकराई और फिर ग्रामीण उसकी चपेट में आ गया, घायल का उपचार कराया उसकी हालत सही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...