बिजनौर, जून 16 -- पीपीपी मोड पर संचालित डायलेसिस यूनिट के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने को एसएचओ शहर कोतवाली को मेडिकल कालेज के संबंधित नोडल की ओर से तहरीर दे दी गई है। बीते शुक्रवार को सीडीओ व मेडिकल कालेज प्रिंसिपल के निरीक्षण के दौरान ही यहां बिजली चली जाने व जेनरेटर में डीजल न होने से डायलेसिस करा रहे मरीज की हालत बिगड़कर मौत हो गई थी। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। महात्मा विदुर स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय की प्रिंसिपल डा. उर्मिला कार्या के निर्देश पर नोडल, डायलेसिस प्रोफेसर डा. विक्की की ओर से संजीवनी एस्कैग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित डायलिसिस यूनिट के खिलाफ सोमवार को तहरीर एसएचओ शहर कोतवाली को दी गई। तहरीर के मुताबिक मुख्य विकास अधिकारी व प्रधानाचार्या के द्वारा 13 जून को डायलिसिस यूनिट का निरीक्षण किया गया। निरीक्...