धनबाद, जून 24 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता जिले में आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना से प्राइवेट अस्पतालों ने डायलिसिस बंद कर दिया है। इससे किडनी की गंभीर समस्या से जूझ रहे गरीब मरीजों की जान पर बन बाई है। सरकारी अस्पतालों में डायलिसिस के लिए उन्हें स्थान नहीं मिल रहा और प्राइवेट अस्पताल उनका डायलिसिस कर नहीं रहे हैं। जिले में 100 से अधिक गरीब और जरूरतमंद मरीज इलाज के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं। बता दें कि पहले जिले में कई अस्पताल आयुष्मान भारत योजना से मरीजों को निशुल्क डायलिसिस करते थे। एक-एक कर सभी ने यह बंद कर दिया। प्राइवेट अस्पताल के संचालकों का कहना है कि आयुष्मान का पैसा उन्हें नहीं मिल रहा है। इससे मरीजों के निशुल्क डायलिसिस में उन्हें समस्या होने लगी। मजबूरी में यह सेवा बंद करनी बड़ी। इसका सीधा असर जिले के गरीब मरीजों पर पड़ रहा है...