रांची, नवम्बर 17 -- तोरपा, प्रतिनिधि। रनिया थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल पर डायर जतरा में अवैध शराब बिक्री रोकने के दौरान हुए जानलेवा हमले मामले में पुलिस ने सोमवार को दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार आरोपी बरटोली डिगरी निवासी भिन्सेंट कोनगाड़ी और सिदम निवासी मीणा कांडुलना हैं। इस मामले में पुलिस अब तक कुल 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। गौरतलब है कि दो नवंबर को लोहागड़ा डायर जतरा के दौरान थाना प्रभारी पर ग्रामीणों ने हमला किया था, जब वे पुलिस बल के साथ अवैध शराब की बिक्री बंद कराने पहुंचे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...