मिर्जापुर, अक्टूबर 8 -- पटेहरा,हिन्दुस्तान संवाद । क्षेत्र के सिरसी गांव में डायरिया से एक 65 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। उसे बुधवार को सुबह मण्डलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मण्डलीय अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मंगलवार की सुबह गांव निवासी 65 वर्षीय मुन्नीलाल को उल्टी दस्त होने लगी। तब परिजन एम्बुलेंस से उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पटेहरा ले गए जहां चिकित्सक राजकुमार ने भर्ती कर उपचार शुरु किए। जब हालत बिगड़ने लगी तब बेहतर उपचार के लिए डाक्टरों ने मुन्नी लाल को मंडलीय अस्पताल रेफर करने में जुट गए। परिजन मंडलीय अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था कर रहे थे कि तब तक वृद्ध ने पीएचसी में ही दम तोड़ दिया। सिरसी गांव में डायरिया की चपेट में अब तक सात लोग आ चुके है। इसके पूर्व पांच लोगों का पीएचसी पर उपचार क...