हाथरस, जुलाई 23 -- हाथरस। कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव अल्हैपुर निवासी दस माह का बच्चा कई दिनों से डायरिया से परेशान था। मंगलवार की दोपहर को बच्चे की अचानक से हालत ज्यादा बिगड़ गई। जिस पर परिजन बच्चे को अचेत हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन शव लेकर घर चले गए। कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव अल्हैपुर निवासी मुसाहिद के 10 महीने के बेटे अहान को डायरिया की शिकायत हो गई। बच्चे का उपचार भी चल रहा था, लेकिन बच्चे की हालत में सुधार नहीं हुआ। मंगलवार की दोपहर को अचानक से बच्चे की हालत ज्यादा बिगड़ गई। जिस पर परिजन पहले तो उसे शहर के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां से उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया। यहां पर डॉक्टर ने बच्चे को देखा और मृत घोषित कर दिया। इस बात की जानकारी होने पर परिवार के लो...