मिर्जापुर, अक्टूबर 7 -- पटेहरा। विकास खंड के सिरसी गांव निवासिनी एक वृद्ध महिला की हालत डायरिया से सोमवार की रात को बिगड़ गई। उसे इलाज के लिए पीएचसी पर ले जाया गया। चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख मण्डलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिए। सिरसी गांव निवासिनी 60 वर्षीया रजनी को सोमवार की रात उल्टी दस्त शुरु हो गई। मंगलवार को सुबह परिजन उसे लेकर पीएचसी पटेहरा पहुंचे। डॉ. वाजिद जमील ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिए। डॉ. वाजिद ने बताया कि महिला की हालत गंभीर थी। जिसके कारण मंडलीय अस्पताल रेफर किया गया। सिरसी गांव में डायरिया ने पांव पसार लिया है। अब तक छह लोग बीमार हो चुके है। एक सप्ताह पूर्व पांच लोगों का इलाज पीएचसी पटेहरा में कराया गया था। स्वास्थ्य टीम में पीएचसी प्रभारी डॉ. अभिषेक जायसवाल गांव का भ्रमण कर डायरिया ...