बांदा, अप्रैल 19 -- बांदा। संवाददाता गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। डायरिया पीड़ित एक युवती की मौत हो गई। वहीं, करीब 12 मरीज जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए। सुबह सात बजे से ही तेज धूप निकली। दोपहर दो बजे तक हालात ऐसे रहे कि राहगीरों को गर्म हवा के थपेड़ों का सामाना करना पड़ा। मौसम परिवर्तन से बुखार, जुखाम के साथ डायरिया पीड़ित मरीज बढ़ रहे हैं। देहात कोतवाली क्षेत्र के हथौरा गांव निवासी 30 वर्षीय राजरानी पत्नी बच्चा गुरुवार दोपहर उल्टी-दस्त से पीड़ित थी। घरवालों ने पहले घरेलू उपचार किया। हालत में सुधार न होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां शाम को उसकी मौत हो गई। डॉ. ह्दयेश पटेल ने बताया कि तेज धूप में सिर पर गमछा डाल कर घर से निकलें। फुल बांह के कपड़े पहनें। पानी पीकर निकलें। उल्टी-दस्त होने पर तत्काल चिकित्सक से स...