बदायूं, जुलाई 18 -- पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय आमगांव जगत के विद्यार्थियों ने गुरुवार को जागरूकता रैली निकालकर बच्चों को डायरिया से सुरक्षित रखने का संदेश दिया। प्रधानाध्यापक संगीता शर्मा ने डायरिया के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि गर्मी और बारिश के दौरान डायरिया के मामले बढ़ जाते हैं। डायरिया का सही इलाज ओआरएस का घोल और जिंक के टेबलेट है, जिसे उम्र के अनुसार निश्चित अवधि तक लेना बहुत जरूरी होता है। समिता सक्सेना, भू प्रभा, अवधेश कुमार, गीता शर्मा, मधु पटेल, नरेश कुमार मौर्य, मिथिलेश कुमारी, प्राची शर्मा, शशांक दुबे, दानिश मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...