मुजफ्फरपुर, फरवरी 24 -- मुजफ्फरपुर। जिले में डायरिया से बचाव के लिए केएन्यू और पॉपुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल इंडिया नाम की संस्था जागरूकता अभियान चलाएगी। इसकी जानकारी केएन्यू के प्रशांत शिंदे ने दी। उन्होंने बताया कि देश में शिशु मृत्यु दर का तीसरा सबसे बड़ा कारण डायरिया है। इससे बचाव के लिए 'डायरिया से डर नहीं अभियान की शुरुआत की गई। इसके तहत 5 साल तक के बच्चों को दस्त से बचाने के लिए आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका, जन आरोग्य समिति के कर्मी एक्यूट व क्रोनिक लक्षणों के साथ ओआरएस पाउडर का मानकों के अनुसार घोल तैयार करने की जानकारी देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...