उन्नाव, जुलाई 10 -- उन्नाव। डायरिया के प्रति जन जागरूकता के लिए गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जय राम सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ नरेंद्र सिंह ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से तीन प्रचार वाहनों को रवाना किया। लोगों को बताया गया कि शिशुओं की असमय मौत का एक प्रमुख कारण डायरिया भी है। ऐसे में डायरिया से बचाव के लिए जिले में 31 जुलाई तक डायरिया से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। प्रभारी सीएमओ डॉ. जेआर सिंह ने बताया कि प्रचार वाहन नगर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर शून्य से पांच साल तक के बच्चों में डायरिया के लक्षण, कारण और बचाव आदि के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे। इनमें जागरूकता संबंधी संदेशों वाले पोस्टर-बैनर लगाए गए हैं। वाहन गरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, ग्रामीण ब्लॉक के अचलगंज, बीघापुर, बिछिया, सिकंदरपुर...