बेगुसराय, सितम्बर 16 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के वनद्वार मुसहरी में डायरिया से आधा दर्जन से अधिक बच्चे आक्रांत हैं। इससे मुसहारी में हाहाकार मचा है। मंगलवार को गंभीर स्थिति में बौधू सदा ने अपने तीन वर्षीय पुत्र युवराज को इलाज के लिए सदर अस्पताल के बाल चिकित्सा वार्ड में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गयी। जबकि चूना लाल को उनके परिजन इलाज के लिए शहर के निजी क्लीनिक में ले गये। अस्पताल रिकॉर्ड के अनुसार वनद्वार मुसहरी के ही डायरिया से पीड़ित गुंजन कुमारी, प्रिंस कुमार, माधव कुमार, दशरथ कुमार समेत आधा दर्जन बच्चे डायरिया से पीड़ित थे। बेहतर इलाज के बाद सोमवार को उनके घर भेज दिया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...