मधेपुरा, अक्टूबर 12 -- ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के रेशना वार्ड 2 महादलित बस्ती में डायरिया का प्रकोप भयावह रूप धारण कर चुका है। डायरिया से एक बच्ची की मौत हो चुकी है। जबकि लगभग डेढ़ दर्जन लोग इस बीमारी से आक्रांत बताए जा रहे हैं। शुक्रवार की शाम उस समय अफरातफरी मच गयी जब डायरिया की चपेट में आकर एक बच्ची ने दम तोड़ दिया। देर शाम तक बस्ती के डेढ़ दर्जन लोगों में डायरिया के लक्षण दिखाई देने लगे। डायरिया से आक्रांत सभी लोगों में उल्टी और दस्त की शिकायत सामने आने लगी। स्थिति बेकाबू होते देख सभी पीड़ितों को सीएचसी लाया गया। सीएचसी में इलाज के बाद स्थिति में सुधार होने लगा है। मौके पर तैनात चिकित्सक डॉ. फिरोज ने बताया कि बरसात के मौसम में डायरिया का प्रकोप बढ़ने की आशंका रहती है। इलाज के बाद इस पर आसानी से काबू पाया जा सकता है। डायरिया से आक्...