बांदा, मई 1 -- बांदा। संवाददाता जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, वैसे-वैसे अस्पतालों में मरीज भी बढ़ रहे हैं। डायरिया से पीड़ित एक मरीज की मौत हो गई। वहीं, 15 जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए। बुधवार को ओपीडी में 1015 मरीज अपना-अपना इलाज कराने पहुंचे। तेज तपिश के बीच प्रदूषित जलापूर्ति से डायरिया, पेट दर्द जैसी बीमारियां तेजी से शहर में पांव पसार रही हैं। जल संस्थान इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। शहर के छोटी बाजार निवासी 56 वर्षीय प्रकाश सोनी सोनी मंगलवार को डायरिया से पीड़ित था। हालत बिगड़ने पर पड़ोसियों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान बुधवार सुबह उसने दम तोड़ दिया। परिजनों के न होने के कारण डॉक्टरों ने लावारिस मानकर रखवा दिया। उधर, डायरिया से पीड़ित 15 लोगों को अस्पताल में भर्ती करायाग या है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...