धनबाद, जुलाई 2 -- कालूबथान, प्रतिनिधि कलियासोल प्रखंड की सालुकचापड़ा पंचायत स्थित जोलाहाडीह गांव के काशीडीह टोला में डायरिया ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। मंगलवार को डायरिया से पीड़ित मंटू किस्कू (45 वर्ष) की इलाज के दौरान धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गई। दिहाड़ी मजदूर मंटू अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था। परिवार में पत्नी पूर्णिमा किस्कू, बेटियां दुलाली, मंगली, शितोली और बेटा गनेश्वर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बता दें कि काशीडीह टोला में पिछले कुछ दिनों से डायरिया के कई मामले सामने आ रहे हैं। अब तक पांच लोग इस बीमारी से पीड़ित मिले थे, जिनमें से एक की मौत हो चुकी है। मंगलवार को यहां तीन और नए मरीजों की पहचान हुई, जिनमें शकुंतला टुडू (28), मीना किस्कू (22) और बबिता किस्कू (28) शामिल हैं। इनका इलाज घर पर ही किया जा ...