अयोध्या, जून 21 -- अयोध्या, संवाददाता। गर्मी व बरसात के मौसम में डायरिया की बीमारी लोगो को परेशान करती है। इस बीमारी पर प्रभावी लगाम लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग डायरिया रोको अभियान चला रहा है। मुख्य चिकित्साधिकारी सभागार दर्शननगर में डा. बीएन यादव की अध्यक्षता में डायरिया रोको अभियान की कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बच्चों में हो रहे डायरिया के प्रकार, लक्षण एवं इससे बचाव के बारें में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. पीके गुप्ता ने विस्तार से बताया। इस दौरान ब्लाक स्तर पर रिपोर्टिंग फार्मेट पर चर्चा की गई। यह कार्यक्रम 31 जुलाई तक चलेगा। कार्यशाला में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, बीपीएम, उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...