गोंडा, जून 19 -- गोण्डा, संवाददाता। डायरिया रोको अभियान (स्टॉप डायरिया कैम्पेन) का शुभारम्भ बृहस्पतिवार को सीएमओ डॉ. रश्मि वर्मा ने अपने कार्यालय से किया। यह अभियान आगामी 31 जुलाई तक चलेगा जिसके तहत शून्य से पांच साल तक के बच्चों को डायरिया से सुरक्षित बनाने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। सीएमओ ने इस मौके पर शून्य से पांच साल तक के बच्चों को डायरिया की स्थिति में ओआरएस और जिंक की उपयोगिता के बारे में बताया। कहा कि बच्चे को दिन में तीन या तीन से अधिक बार दस्त हो तो समझना चाहिए कि बच्चा डायरिया से ग्रसित है और ऐसे में उसको तत्काल ओआरएस का घोल देना चाहिए ताकि शरीर में पानी की कमी न होने पाए। अभियान के तहत जन-जन तक यह सन्देश पहुंचाया जायेगा कि दस्त के दौरान बच्चों को तरल पदार्थ दिया जाए, दस्त होने पर बच्चों को उम्र के अनुसार 14 द...